भारतीय संस्कृति के अनुरूप चलें : राजीवरंजन

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया. ध्वज लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सह संघचालक राजेश अग्रवाल ने की. संचालन जिला सह कार्यवाह अखिलेश विश्वकर्मा ने की. मौके पर जिला सह संपर्क प्रमुख राजीवरंजन सिंह ने कहा कि हमें भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 9:10 AM
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शुक्रवार को जिला स्कूल परिसर में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया. ध्वज लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सह संघचालक राजेश अग्रवाल ने की.
संचालन जिला सह कार्यवाह अखिलेश विश्वकर्मा ने की. मौके पर जिला सह संपर्क प्रमुख राजीवरंजन सिंह ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के अनुरूप चलने की जरूरत है. पश्चात्य देशों के अनुकरण कर हम एक जनवरी को नया साल मनाते हैं, जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है. चैत्र शुक्ल के एकम को भारतीय संस्कृति के अनुसार वर्ष का पहला दिन माना गया है. आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
भगवान राम का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था. श्री सिंह ने कहा कि एक जनवरी व आज के दिन में वैज्ञानिक अंतर भी है. उन्होंने कहा कि संघ शाखा के माध्यम से हिंदुओं को उनके सिंहत्व को जगाने का कार्य करती है. इसके साथ ही संतों व महापुरुषों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. आज हमलोग पर पाश्चात्य संस्कृति इतना हावी हो गया है कि हम कौन हैं, क्या हैं यह भूल गये हैं. हमारे यहां शक-कुषाण जो भी आये, हमलोगों ने सभी को आत्मसात किया है.
आज भी कुछ लोग भारत को मातृभूमि नहीं मानते, बल्कि इसे केवल भूमि मानते हैं. इस मौके पर जिला कार्यवाह राजीव सिंह, शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य ललित साहु, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, विजय ओझा, सुरेंद्र दुबे, श्यामबिहारी, मनीष, शांति पांडेय, सुरेंद्र दुबे, धनंजय सिंह, अमिताभ मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version