धार्मिक आयोजनों से आती है समृद्धि : लवली
पांकी(पलामू) : पांकी के ग्राम चंदरपुर स्थित शिव मंदिर से शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ पांकी पूर्वी जिप सदस्य लवली गुप्ता, पांकी मध्य जिप सदस्य अनिता देवी, लाल सूरज ने संयुक्त रूप से किया. कलश यात्रा में शामिल लोग चंदरपुर शिव मंदिर से चल कर अमानत नदी के तट पर […]
पांकी(पलामू) : पांकी के ग्राम चंदरपुर स्थित शिव मंदिर से शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ पांकी पूर्वी जिप सदस्य लवली गुप्ता, पांकी मध्य जिप सदस्य अनिता देवी, लाल सूरज ने संयुक्त रूप से किया. कलश यात्रा में शामिल लोग चंदरपुर शिव मंदिर से चल कर अमानत नदी के तट पर पहुंचे. जहां से जल उठाकर कर पुन: मंदिर में स्थापित किया गया.
इस मौके पर जिप सदस्य श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यों से इलाके में सुख, शांति व समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से इलाका का वातावरण भक्तिमय होता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से जो ऊर्जा मिलती है, उसे सकारात्मक कार्यों में लगाने की जरूरत है.