जून तक खुले में शौच से मुक्त होंगे तीन प्रखंड

13 को उपायुक्त ने बुलायी है बैठक, करेंगे समीक्षा मेदिनीनगर : पलामू के तीन प्रखंडों पड़वा, मनातू व सतबरवा को जून 2016 तक खुले शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण कार्य ससमय पूरा हो सके, इसके निरंतर समीक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 9:20 AM
13 को उपायुक्त ने बुलायी है बैठक, करेंगे समीक्षा
मेदिनीनगर : पलामू के तीन प्रखंडों पड़वा, मनातू व सतबरवा को जून 2016 तक खुले शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण कार्य ससमय पूरा हो सके, इसके निरंतर समीक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर स्वच्छ भारत मिशन झारखंड के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने पलामू उपायुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें इन प्रखंडों में शौचालय निर्माण की पंचायतवार विवरणी के आधार पर समीक्षा करने को कहा गया है. इसे लेकर उपायुक्त अमीत कुमार ने 13 अप्रैल को बैठक बुलायी है. बैठक में शौचालय निर्माण कार्य की विशेष रूप से समीक्षा की जायेगी.
प्रारंभिक दौर में जिन तीन प्रखंडों को खुले शौच से मुक्त प्रखंड बनाना है, उसमें पड़वा और सतबरवा मुख्य पथ के किनारे हैं. दोनों इलाके एनएच के बगल में हैं, लेकिन मनातू सुदूरवर्ती इलाका है.
उग्रवाद प्रभावित प्रखंड है. इन प्रखंडों में जो पंचायतें हैं, वहां शौचालय निर्माण की क्या स्थिति है, इसकी भी समीक्षा होगी. उपायुक्त अमीत कुमार का कहना है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य होगा. यह देखा जायेगा कि पूर्व में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था और उसके लिए जो समय का निर्धारण किया गया था, उसके अनुरूप कार्य हुआ या नहीं, यदि कार्य नहीं हुआ है तो कहां कमी रही.

Next Article

Exit mobile version