सेमरचौक से भंवराहा तक बनेगी सड़क

कुछ लोगों ने किया शिलान्यास का विरोध मनिका : विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सोमवार को सिंजो सेमरचौक से भंवराहा तक बनने वाले पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का सिंजो निवासी बहादुर यादव व जितेंद्र यादव ने विरोेध किया. इनका आरोप है कि मुख्य पथ से सिंजो स्कूल तक रैयती भूमि है. सीओ कमल किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 8:34 AM
कुछ लोगों ने किया शिलान्यास का विरोध
मनिका : विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सोमवार को सिंजो सेमरचौक से भंवराहा तक बनने वाले पथ का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का सिंजो निवासी बहादुर यादव व जितेंद्र यादव ने विरोेध किया. इनका आरोप है कि मुख्य पथ से सिंजो स्कूल तक रैयती भूमि है. सीओ कमल किशोर सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जायेगी. सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल लातेहार की ओर से कराया जा रहा है.
विधायक श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्य में जो बाधा बननेवालों पर कार्रवाई होगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राय, प्रमुख गायत्री देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.