बिचलीदाग से सुटाटांड़ तक बनेगी सड़क
मनिका : प्रखंड की दुंदु पंचायत के बिचलीदाग से महुआटांड़ होते हुए सुटाटांड़ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक हरिकृष्ण सिंह ने किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस पथ पर पैदल चलना मुश्किल हो गया था, जिसे देखते हुए पथ की स्वीकृति दिलायी गयी. मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, कौशल […]
मनिका : प्रखंड की दुंदु पंचायत के बिचलीदाग से महुआटांड़ होते हुए सुटाटांड़ तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक हरिकृष्ण सिंह ने किया.
विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस पथ पर पैदल चलना मुश्किल हो गया था, जिसे देखते हुए पथ की स्वीकृति दिलायी गयी. मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, कौशल किशोर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, रघुपाल सिंह, अजीत कुमार, शंकर दुबे, अजय तिवारी, प्रमोद प्रसाद, बबन पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.