Advertisement
निर्धारित अवधि में निकालें जुलूस
निर्देश . रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, कहा मोबाइल के साथ वायरलेस भी रहेगा चिकित्सक टीम भी रहेगी सजग मेदिनीनगर : रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये हैं. पूजा के दौरान शांति बनी रहे, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया […]
निर्देश . रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, कहा
मोबाइल के साथ वायरलेस भी रहेगा
चिकित्सक टीम भी रहेगी सजग
मेदिनीनगर : रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये हैं. पूजा के दौरान शांति बनी रहे, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया है.
रामनवमी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के बाद संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी अमित कुमार व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि शांति समिति की बैठक सभी इलाकों में की गयी है. सभी अखाड़ों की कमेटी के साथ समवन्य बनाये रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो, उसकी जानकारी मिल सके. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया की रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जायेगा. साथ ही पदधारियों को कहा गया है कि जिस मार्ग से जुलूस निकलता है, उस मार्ग का अवलोकन कर लें. यह देखें कि उस मार्ग पर कहीं कोई व्यवधान तो नहीं है. क्योंकि देखा जाता है कि अक्सर सड़क के किनारे बालू या अन्य कोई सामान रख दिया जाता है, जिससे परेशानी होती है. यदि कहीं ऐसा है, तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाये.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
शहर के दो प्रमुख स्थान छहमुहान व रेडमा चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. प्रयोग के तौर पर इसे लगाया गया है. इसे अन्य स्थानों पर भी लगाया जायेगा. एसपी मयूर पटेल ने बताया की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी होगी. पूजा को लेकर जिले में 200 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. साथ ही वैसे लोग जो पूर्व में इस तरह के पर्व त्योहार में शांति भंग करने के मामले में शामिल रहे हैं. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
10 क्यूक एक्शन टीम का गठन किया गया है. 200 होमगार्ड को लगाया गया है. पांकी में उप चुनाव होने वाला है. साथ ही बालूमाथ में जो घटना हुई है, उसे लेकर पर्व के दौरान कोई राजनितिक लाभ लेने की कोशिश न करे. इसपर भी प्रशासन की नजर रहेगी. वैसे इलाके जहां पूर्व में पर्व के दौरान घटना हुई है, वहां विशेष चौकसी बरती जा रही है.
डीजे पर रहेगी रोक
उपायुक्त ने बताया कि पर्व के जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी. जगह-जगह वीडियोग्राफी होगी. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया की जुलूस के दौरान बिजली कटेगी, लेकिन इस बार यह व्यवस्था की गयी है कि एलइडी लाइट जनरेटर से जलेंगे. उन्होंने कहा कि पलामू में सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के बीच पर्व मनाने की परंपरा रही है. पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ लगा है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement