पोलडीह उवि को प्लस टू का दरजा मिले : धनंजय

हुसैनाबाद : प्रखंड के पोलडीह पंचायत के निमहत गांव में अजीत सिंह के आवास परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता व संचालन पूर्व वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह ने किया. संचालन विजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला महा सचिव धनंजय कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:47 AM
हुसैनाबाद : प्रखंड के पोलडीह पंचायत के निमहत गांव में अजीत सिंह के आवास परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता व संचालन पूर्व वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह ने किया. संचालन विजय कुमार सिंह ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला महा सचिव धनंजय कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक में पंचायत के शैक्षणिक मुद्दे पर चर्चा की गयी.वहीं प्रखंड के पूर्वचंल क्षेत्र में एक भी प्लस टू विद्यालय नहीं होने पर चिंता जाहिर की गयी. उक्त क्षेत्र का एक मात्र पोलडीह उवि है.
जिसके स्थापना 1960 में की गयी थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षा से ही विकास होता है.
यदि उक्त विद्यालय को प्लस टू का दरजा नहीं मिलता है, तो पोलडीह ,पथरा ,उर्दवार ,कोशी समेत सात पंचायत के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, लेकिन अबतक इस दिशा में जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाना दुभाग्यपूर्ण है. मौके पर मधु पाठक ,जनार्धन पाठक,अजित सिंह, प्रेमचंद पासवान ,दुधेश लाल,कैलास प्रसाद ,पिंटू सिंह,नेयाजू अंसारी ,उदय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version