सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिली

मेदिनीनगर : नगर विकास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया. इस दौरान नगर परिषद के अधीन कार्यरत 163 सफाई कर्मियों को एक-एक हजार रुपये नगद दिये गये. परिसदन में राशि वितरण करने के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अांबेडकर जयंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:48 AM
मेदिनीनगर : नगर विकास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया. इस दौरान नगर परिषद के अधीन कार्यरत 163 सफाई कर्मियों को एक-एक हजार रुपये नगद दिये गये.
परिसदन में राशि वितरण करने के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अांबेडकर जयंती पर राज्य सरकार ने नगर निकाय के सफाई कर्मियों को प्रात्साहित करने का निर्णय लिया है. इसी के आलोक में नगर परिषद के सफाई कर्मियों को राशि दी गयी है.
उन्होंने कहा की सफाई कर्मी कड़ी मेहनत कर शहर को साफ रखने का काम करते हैं. डॉ बीआर अांबेडकर ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से देखने का संदेश दिया है.
इस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है और शहर को साफ रखने में आम आदमी का भी सहयोग जरूरी है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना है. इस दिशा में झारखंड सरकार पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. मौके पर पलामू के उपायुक्त अमित कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, हीरामणी राम, धीरज राज, कामेश्वर प्रसाद, हेमंत तिवारी, किरण अग्रवाल, बेबी खातून, नीतू देवी, नईमा बीबी, हीरामणी तिर्की, कवीता देवी, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version