हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुर्मीपुर पंचायत के चौवाचट्टान गांव के रजवार टोला में सरकारी चपानल से पानी भरने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गये. घायलों में केश्वर रजवार, कइली देवी, अशोक रजवार, सुजवंती कुमारी, शांति देवी, जितेंद्र रजवार शामिल है.
सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. कइली देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों ओर से हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.