10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल की गुमटी के विवाद का निबटारा

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर बाजार में एक फल की गुमटी को एक स्थान पर रखने को लेकर हुए विवाद का निबटारा प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुला कर हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, सीओ जितेंद्र कुमार मंडल व थाना प्रभारी मिथिलेश राम ने किया. बैठक में एसडीपीओ श्री महतो ने कहा कि बाजार में रामनवमी […]

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर बाजार में एक फल की गुमटी को एक स्थान पर रखने को लेकर हुए विवाद का निबटारा प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुला कर हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, सीओ जितेंद्र कुमार मंडल व थाना प्रभारी मिथिलेश राम ने किया. बैठक में एसडीपीओ श्री महतो ने कहा कि बाजार में रामनवमी के मौके पर दो गोला कार्यक्रम को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस ने कई ठेला व गुमटियों को हटाने का निर्देश दिया था.
कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी गुमटियां निर्धारित स्थान पर रख दी गयी. कुछ लोगों ने फल की गुमटी को रखने से मना कर दिया. एसडीपीओ ने कहा कि जो भी दुकानें जहां से हटायी गयी हैं, उसे वहीं रखवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह किसी गरीब की जीविका का मामला है.
उन्होंने यह भी कहा कि बाजार क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने महसूस किया है कि अतिक्रमण की वजह से काफी परेशानी होती है. यह एक अलग मामला है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर हैदरनगर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करेंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस उनके साथ है. एसडीपीओ श्री महतो ने कहा कि हैदरनगर के लोग काफी सुलझे व समझदार हैं. बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान मिल बैठक कर हल कर लिया करते हैं. उसी कड़ी में गुमटी का मामला भी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का काम शांति व्यवस्था बनाये रखना है. इसमें व्यवधान पैदा करनेवालों से पुलिस सख्ती के साथ निबटने को तैयार है.
बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, सीओ जितेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी मिथिलेश राम, रिडर सुहैल खां, मुखिया परन राम, कमलेश कुमार सिंह, सीमा देवी, पंसस रामप्रवेश मेहता, पूर्व मुखिया रामजी सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीवरंजन तिवारी, डॉ अजय जायसवाल, विनोद पांडेय, उमेश साव, नंदलाल प्रसाद, सैयद अयूब हुसैन, डॉ अमीनुलहक अंसारी, श्यामबिहारी मेहता शमीम राइन, महबूब आलम, हक रजा, राजू खां, सैयद नईमुद्दीन आदि शामिल थे.
बैठक के बीच में ही भागे पूर्व प्रमुख
बैठक में गुमटी रखने के सर्वसम्मति से निर्णय होता देख पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह व अन्य चार पांच लोग यह कह कर बैठक से बाहर निकल गये कु बैठक में दोनोह समुदाय से दस दस लोगों को ही बुलाया जाना था. बैठक में अधिक लोगों के आने का बहाना बनाकर बिदक कर चले गये. एसडीपीओ व अन्य लोगों ने बुलाने का प्रयास किया मगर वह नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें