तेज धूप और लू से लोग परेशान
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में तेज धूप और लू से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह नौ बजते ही तेज धूप व प्रचंड गरमी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हुसैनाबाद में पिछले एक सप्ताह से तापमान काफी बढ़ गया है. हुसैनाबाद का अधिकतम तापमान 43 […]
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में तेज धूप और लू से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह नौ बजते ही तेज धूप व प्रचंड गरमी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हुसैनाबाद में पिछले एक सप्ताह से तापमान काफी बढ़ गया है.
हुसैनाबाद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. इस गर्मी व लू के कारण सरकारी कार्यालय में लोगों का आना-जाना कम हो चुका है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों के बीच हो रही है. स्कूल सुबह 7:00 से 11:30 तक होने के कारण घर जाने के क्रम में कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन पांच से दस की संख्या में रोगी आ रहे हैं. जो लू की चपेट में आने से बीमार हो रहे है.