12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संरक्षण के प्रति जागरूकता जरूरी

पृथ्वी दिवस पर सेसा की निकली पर्यावरण रैली मेदिनीनगर : शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था सेसा द्वारा पर्यावरण रैली निकाली गयी. जिला स्कूल के मैदान में रैली का उदघाटन राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने किया. श्री नामधारी ने जल संरक्षण के प्रति लोगों की जागरूकता पर […]

पृथ्वी दिवस पर सेसा की निकली पर्यावरण रैली
मेदिनीनगर : शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था सेसा द्वारा पर्यावरण रैली निकाली गयी. जिला स्कूल के मैदान में रैली का उदघाटन राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने किया. श्री नामधारी ने जल संरक्षण के प्रति लोगों की जागरूकता पर बल दिया.
कहा कि जिस तरह से परिवेश बदल रहा है, लोग सजग व जागरूक नहीं होंगे, तो आने वाले दिन में जीना मुश्किल हो जायेगा. जीवन के लिए जल जरूरी है. इसलिए लोगों को पौधा लगाना चाहिए और पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. जब पर्यावरण संतुलित रहेगा, तभी धरती पर जीवन आबाद रहेगा.
क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक मनोज सिंह ने कहा कि पौधारोपण के लिए वन विभाग हर संभव सहयोग करेगा. जरूरत है लोग इस दिशा में रुचि लें और अधिक से अधिक पौधा लगायें. उन्होंने कहा कि पेड़ों की रक्षा के लिए सबकी सहभागिता होनी चाहिए. यह सबका दायित्व है कि पेड़ों की रक्षा करें, ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके. पर्यावरण रैली जिला स्कूल से निकलकर इंजीनियरिंग रोड, गणपति धर्मशाला रोड, छहमुहान, सुभाष चौक होते हुए नावाटोली पार्क में संपन्न हुआ. पर्यावरण रैली में जमुने स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, एलबीएस स्कूल, विकलांग आवासीय विद्यालय के बच्चों के अलावा मासूम आर्ट ग्रुप व इसडो के लोग शामिल थे.
रैली का संचालन सेसा के महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक डॉ जसबीर बग्गा ने किया. रैली में धमेंद्र सिंह, अजय कुमार, दिलीप, ज्योति टोपो, रविंद्र महतो, प्रेम भसीन,बलवंत सिंह, जनकधारी महतो, संतोष माखड़िया, गौतम चटर्जी, एसडी पांडेय, अशोक शरण, हरदीप सिंह बग्गा, पंकज लोचन, उज्जवल सेन गुप्ता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel