छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव से उग्रवादी संगठन टीपीसी का सक्रिय सदस्य मुन्ना कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि मुन्ना कुमार पटेल पर पतरातू व हजारीबाग थाना में नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का कई गंभीर आरोप है. उसके खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी. वह पूर्व माओवादी भी था.
वह काफी दिन सेे फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में है, तब पतरातू पुलिस व छतरपुर पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान में मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. अभियान में पतरातू थाना प्रभारी राजेश मंडल के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान मैजूद थे. मुन्ना को पतरातू पुलिस अपने साथ ले गयी.
