मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र को सामंती व ठेकेदारों के जंजीरों से मुक्त कराना है. जनता की आवाज को हमेशा दबा कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि जनता भय के वातावरण में जीने को मजबूर रहा है.
समय आ गया है पांकी की जनता को आजादी दिलाने का. चुनाव बाद लोग चैन की सांस की लेंगे. डॉ मेहता बुधवार को नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पांकी विस क्षेत्र के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अकलियतों व गरीब स्वर्ण को आजादी दिलाना है. इसके लिए विस क्षेत्र की जनता एकजुट होकर जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पांकी विस से झामुमो की जीत तय है. जनता अपनी ताकत का एहसास करा देगी.
उन्होंने कहा कि पांकी विस के गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष किया हूं. जनता के बीच हमेशा दु:ख-सुख में साथ रहा हूं. पिछले चुनाव में जनता के वोट करने के बाद भी मुझे हराने का काम किया गया था. झामुमो के प्रति लोगों में एकजुटता है. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा का उपचुनाव झारखंड को दिशा व दशा तय करेगी. मौके पर ओंकारनाथ जायसवाल, अरुण वर्मा, वीरेंद्र चंद्रवंशी, बच्चन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.