दुर्गावती नदी के ऊपर पुल, नीचे मलबा
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरगांबाद मार्ग पर पड़वा में दुर्गावती नदी पर बने पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल बन रहा है. लोगों को आवागमन में सहूलियत हो, इसलिए अंगरेजों के जमाने के पुल को तोड़ा जा रहा है, क्योंकि यह सिंगल पुल है. जिस मात्रा में इस मार्ग पर आवाजाही बढ़ी है, यदि नया पुल […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरगांबाद मार्ग पर पड़वा में दुर्गावती नदी पर बने पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल बन रहा है. लोगों को आवागमन में सहूलियत हो, इसलिए अंगरेजों के जमाने के पुल को तोड़ा जा रहा है, क्योंकि यह सिंगल पुल है.
जिस मात्रा में इस मार्ग पर आवाजाही बढ़ी है, यदि नया पुल नहीं बना, तो लंबा जाम लगेगा. यह मार्ग नेशनल हाइवे (एनएच) की परिधि में आ गया है, इसलिए इसका चौड़ीकरण जरूरी है. लेकिन, सड़क चौड़ा करने के दौरान पुराने पुल के मलबे से नदी को भरे जाने से लोगों में रोष है.
ज्ञात हो कि जून, 2015 में दुर्गावती नदी पर बने पुल का डायवर्सन बह गया था. बताया गया कि डायवर्सन में जो होम पाइप लगा था, उसमें मलवा जम गया था. तेज बारिश हुई, तो डायवर्सन बह गया. क्षेत्र के लोगों को आशंका है कि नदी से मलबे को नहीं हटाया गया, तो यह पुल भी बनने से पहले बह सकता है.