वैकल्पिक नहीं, नियमित व्यवस्था चाहिए

मेदिनीनगर : शहर के हमीदगंज मुहल्ला वार्ड नंबर एक में नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है. पेयजल को लेकर लोग परेशान हैं. इसी वार्ड क्षेत्र के बीएन कॉलेज के मैदान में जलमीनार है, जिसके द्वारा जलापूर्ति होती है. पिछले कई दिनों से अनियमित जलापूर्ति हो रही थी. इससे परेशान मुहल्लेवासियों ने रिफ्यूजी कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 1:34 AM
मेदिनीनगर : शहर के हमीदगंज मुहल्ला वार्ड नंबर एक में नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है. पेयजल को लेकर लोग परेशान हैं. इसी वार्ड क्षेत्र के बीएन कॉलेज के मैदान में जलमीनार है, जिसके द्वारा जलापूर्ति होती है. पिछले कई दिनों से अनियमित जलापूर्ति हो रही थी. इससे परेशान मुहल्लेवासियों ने रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के पास मंगलवार की सुबह पीएचइडी के ऑपरेटर संजय कुमार को बंधक बनाया.
लोग पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. लोगों का कहना था कि इस मुहल्ले में जनवितरण प्रणाली की दुकान की तरह पेयजलापूर्ति की जा रही है. सप्ताह में दो दिन आधे-आधे घंटे के लिए जलापूर्ति होती है. इस भीषण गरमी में जहां जल स्तर तेजी से नीचे चला गया है, चापानल से पानी नहीं निकलता. हमीदगंज ड्राइजोन के रूप में चिह्नित है. ऐसे इलाके में पेयजलापूर्ति की यह स्थिति सोचनीय है. ऑपरेटर को बंधक बनाये जाने के बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता खुद वहां नहीं पहुंचे.
मगर पाइपलाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता को भेजा. श्री गुप्ता ने अपने स्तर से लोगों को समझाने का प्रयास किया. बताया कि पूरे शहर में अल्टरनेट व्यवस्था के तहत जलमीनार में पानी चढ़ाया जाता है. यही वजह है कि इस मुहल्ले में भी अल्टरनेट व्यवस्था से ही जलापूर्ति होती है. जब इस टंकी में पानी चढ़ता है, तब जलापूर्ति की जाती है. यह स्थिति इसलिए बनी है कि पंपूकल को नियमित पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. साथ ही पानी का भी अभाव झेलना पड़ रहा है. एक दूसरे कुएं से पाइप जोड़ कर काम चलाया जा रहा है.
इस कारण जलापूर्ति में परेशानी हो रही है. लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमे अल्टरनेट व्यवस्था नहीं चाहिए, बल्कि प्रतिदिन दो घंटा सुबह में जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाये. ऐसा नहीं हुआ तो विभाग के कार्यालय में तालाबंद कर दिया जायेगा. इसके बाद लोगों ने ऑपरेटर को मुक्त किया. मौके पर वार्ड पार्षद कविता देवी, अरुण साह, विनय सिन्हा, रोहित पाठक, पिंकू पाठक, मनोज तिवारी, आशीष सहाय, अजय साह, मिलन सिन्हा, गौरीशंकर प्रसाद, अनिल सिन्हा,अरुण सिन्हा सहित कई लोगमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version