दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने दी जान
पांकी(पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के दुरियाती निवासी छोटू चौहान की 20 वर्षिया पत्नी रीना देवी जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया. मृतका के पिता बांडी पकरिया निवासी चंद्रदेव पासवान की लिखित शिकायत पर पांकी थाना में पति व ससुर के खिलाफ […]
पांकी(पलामू) : पांकी थाना क्षेत्र के दुरियाती निवासी छोटू चौहान की 20 वर्षिया पत्नी रीना देवी जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया. मृतका के पिता बांडी पकरिया निवासी चंद्रदेव पासवान की लिखित शिकायत पर पांकी थाना में पति व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका रीना देवी के पति छोटू चौहान व ससुर यमुना चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पहले वह अपनी पुत्री रीना की शादी की थी. सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह मोटरसाइकिल नहीं दे सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया.