7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बनाये मतदान दल

मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण मेदिनीनगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने मतदानकर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षाबल के साथ समन्वय बनाकर काम करने का सुझाव दिया. डीसी श्री कुमार ने जिला स्कूल में आयोजित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निष्पक्ष तरीके से पांकी विस उपचुनाव संपन्न कराने […]

मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
मेदिनीनगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने मतदानकर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षाबल के साथ समन्वय बनाकर काम करने का सुझाव दिया. डीसी श्री कुमार ने जिला स्कूल में आयोजित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निष्पक्ष तरीके से पांकी विस उपचुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है.
सुरक्षित मतदान हो, इसके लिए जरूरी है कि मतदान दल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के बीच आपसी तालमेल हो. डीसी श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में जो तकनीकी जानकारी बतायी जा रही है उसे मतदानकर्मी बारीकी से समझें, मतदान कराने में सहूलियत होगी.
प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ. इसमें 400 मतदानकर्मियों ने भाग लिया. मास्टर ट्रेनरों ने मतदानकर्मियों केा बताया कि मतदान दल को टीम स्प्रिट से काम करना चाहिए. मतदान प्रक्रिया का हर कार्य एक दूसरे से जुड़ा रहता है. इवीएम का स्वयं परिचालन कर झिझक समाप्त कर लेना चाहिए. यह एक सरल युक्ति है, जिससे निष्पक्ष मतदान होता है.
प्रशिक्षण में बताया कि बनावटी मतदान से निष्पक्षता को बल मिलता है. इसे निश्चित रूप से करना चाहिए. प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को आद्योपांत दिखाया गया. मास्टर ट्रेनर मनु प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, आजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, कमाख्या सिंह,रामानुज प्रसाद आदि ने मतदानकर्मियों को तकनीकी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें