Advertisement
हुसैनाबाद में बीयर बार से 60 हजार रुपये की लूट
हुसैनाबाद : जपला-छतरपुर मुख्य पथ के सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप डीएनजी बार एंड रेस्टोरेंट में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 60 हजार रुपये लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार गत रात लगभग 9:40 बजे पांच-छह की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने रेस्टोरेंट में घुस कर कैश कांउटर पर बैठे कर्मचारी देवेंद्र पांडेय […]
हुसैनाबाद : जपला-छतरपुर मुख्य पथ के सिद्धनाथ पेट्रोल पंप के समीप डीएनजी बार एंड रेस्टोरेंट में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 60 हजार रुपये लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार गत रात लगभग 9:40 बजे पांच-छह की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने रेस्टोरेंट में घुस कर कैश कांउटर पर बैठे कर्मचारी देवेंद्र पांडेय व अन्य कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर कैश काउंटर में रखे रुपये लूट कर कर दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
इस घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आइपीएस अमन कुमार व अवर निरीक्षक ब्यास राम उक्त स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस संबंध में रेस्टोरेंट के कर्मचारी देवेंद्र पांडेय ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हुसैनाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र ही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement