Advertisement
राज्य का विकास झामुमो से ही संभव : हेमंत
मेदिनीनगर : कांग्रेस और भाजपा दोनों दोमुंहा सांप है. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. दोनों ने समाज को बांटने व लड़ाने की ट्रेनिंग ले रखी है. झामुमो संघर्ष कि पार्टी है. झारखंड का विकास यही पार्ट कर सकती है. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झामुमो के कार्यकारी अध्य्क्ष हेमंत सोरेन ने कही. वे […]
मेदिनीनगर : कांग्रेस और भाजपा दोनों दोमुंहा सांप है. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है. दोनों ने समाज को बांटने व लड़ाने की ट्रेनिंग ले रखी है. झामुमो संघर्ष कि पार्टी है. झारखंड का विकास यही पार्ट कर सकती है. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री झामुमो के कार्यकारी अध्य्क्ष हेमंत सोरेन ने कही.
वे पांकी के तेतराइ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके भाग्य के साथ राज्य का भाग्य भी तय करेगा. उन्होंने कहा कि गर हमारी सरकार बनती है, तो पांकी को अनुमंडल बनाना पहला काम होगा. इसके आलावा अन्य भी समस्या दूर होगी. श्री सोरेन ने कहा कि आज राज्य व देश कि स्थिति अजीब हो गयी है.
समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इसके पहले प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी कि आजादी का समय आ गया है. आपको विचार करना है कि ठेकेदार को चुनना है या गरीब का पढ़ा लिखा बेटा चाहिए. इसके पहले आजसू के पूर्व प्रत्याशी गुल खान ने झामुमो कि सदस्यता ग्रहण की. उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता पांकी प्रखंड अध्य्क्ष अंजनी गुप्ता व संचालन मो निमुद्दिन ने किया. इस अवसर पर ओंकार नाथ जायसवाल, संजीव तिवारी, टिंकू गुप्ता राहुल अग्रवाल, परमदेव सिंह जिला अध्य्क्ष राजेंद्र सिन्हा के आलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement