profilePicture

क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ायेंगे

लेस्लीगंज : पांकी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मंगलवार को लेस्लीगंज प्रखंड के रामसागर, फुलांग,राजपुर, चौरा, अमवा, सरहेवा, जामुनडीह, दुगिला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से पंजा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 5:53 AM
लेस्लीगंज : पांकी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मंगलवार को लेस्लीगंज प्रखंड के रामसागर, फुलांग,राजपुर, चौरा, अमवा, सरहेवा, जामुनडीह, दुगिला सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से पंजा छाप पर मुहर लगाने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह ने विधायक रहते हुए न सिर्फ इलाके के समेकित विकास के लिए सक्रियता के साथ काम किया, बल्कि क्षेत्र के मान-सम्मान को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को सम्मान दिया. वह भी विकास के साथ-साथ आमजनों के मान-सम्मान का ख्याल रखेंगे.
इलाके में विकास के साथ-साथ सामाजिक भाईचारा का जो वातावरण तैयार हुआ है, वह बरकरार रहे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. उनकी लडाई जनता लड रही है, वह तो प्रतिक मात्र हैं. उनके पिता स्वर्गीय विदेश सिंह ने इलाके में जो कार्य किया है, उसे वह आगे बढाने का काम करेंगे.
वह जात नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करने में विश्वास करते हैं. जो लोग समाज में नफरत की भावना फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं, उन्हें पांकी से निराश लौटना पडेगा. क्योंकि यहां की जनता अमन और विकास पंसद है. इस मौके पर उनके साथ मुमताज खां, संतोष मिश्रा, संजय मिश्रा, संजय सोनी, बचन दुबे, योगेंद्र पासवान, प्रमोद सिंह, असलम मियां, अजय साव, नंदकिशोर सिंह, सुनील कुशवाहा, राजेंद्र महतो, अनिल महतो, पंकज पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version