21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त मतदान कराना ही उद्देश्य : उपायुक्त

सतबरवा/लेस्लीगंज : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने सोमवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सतबरवा और लेस्लीगंज के कई कलस्टर व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि मतदान निष्पक्ष […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
सतबरवा/लेस्लीगंज : पांकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने सोमवार को पांकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सतबरवा और लेस्लीगंज के कई कलस्टर व मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर की गयी व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कलस्टर के सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया गया. यह देखा गया कि जहां कलस्टर हैं, वहां सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हैं या नहीं. मतदान के दिन व्यवस्था दुरुस्त हो, मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीसी श्री कुमार ने बताया कि उप चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन की पूरी टीम सक्रियता के साथ लगी है.
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कोई कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गयी है. वैसे मतदान केंद्र जहां गड़बड़ी की आशंका है, वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. डीसी श्री कुमार व एसपी श्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त श्री कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सतबरवा के बुनियादी विद्यालय,डबरा, धावाडीह, रेवारातु सहित लेस्लीगंज के कई कलस्टर व बूथों का निरीक्षण किया.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें