कांग्रेस प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने किया रोड शो

लेस्लीगंज(पलामू) : पांकी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सह दिवंगत विधायक विदेश सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी में जनबल की जीत होगी. जनता उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है, क्योंकि वह जनता के बदौलत ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 1:30 AM
लेस्लीगंज(पलामू) : पांकी विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सह दिवंगत विधायक विदेश सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पांकी में जनबल की जीत होगी. जनता उनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है, क्योंकि वह जनता के बदौलत ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनके दिवंगत पिता विदेश सिंह की सबसे बड़ी ताकत पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता थी.
जनता के लिए वह हमेशा समर्पित रहते थे. सेवा भावना के तहत काम करते थे, जनता के अलावा उन्होंने कभी भी किसी बात की परवाह नहीं की. यही कारण है कि वह जनता के बदौलत लगातार पांकी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. प्रत्याशी श्री सिंह ने मंगलवार को पांकी के सगालिम, भरी, रन्ने, हुरलौंग, सरैया, सुढीभांग सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर उन्होंने लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जनता का अपार प्यार और स्नेह उन्हें मिल रहा है. मौके पर राजकुमार दुबे, राजेंद्र ओझा, मधुसुदन दुबे, जनेश्वर मेहता, मुखिया संपति कुंवर, विनोद सिंह, राघो तिवारी, नंदकिशोर सिंह, सुनील कुशवाहा, जगत मेहता, मुमताज खां, सज्जाद खां, महेश मेहता सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version