23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को प्रदूषण से मुक्ति दिलायें

मामला वार्ड नंबर 11 के नावाहाता व बाजार क्षेत्र का कचरे में आग नहीं लगाने का िनर्देश दिया था मंत्री ने कचरे से िनकलनेवाले धुएं से वातावरण प्रदूषित होता है. मेदिनीनगर : वार्ड नंबर 11 के नावाहाता व बाजार क्षेत्र से निकलनेवाली गंदगी व कचरे को दुर्गाबाड़ी के पीछे नदी के किनारे डंप किया जा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
मामला वार्ड नंबर 11 के नावाहाता व बाजार क्षेत्र का
कचरे में आग नहीं लगाने का िनर्देश दिया था मंत्री ने
कचरे से िनकलनेवाले धुएं से वातावरण प्रदूषित होता है.
मेदिनीनगर : वार्ड नंबर 11 के नावाहाता व बाजार क्षेत्र से निकलनेवाली गंदगी व कचरे को दुर्गाबाड़ी के पीछे नदी के किनारे डंप किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि उस कचरे में आग लगा कर उसे जला दी जाती है, लेकिन दुर्गंध के कारण उधर से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
गंदगी व कचरा में आग लगाने का यह काम नगर पर्षद द्वारा पहले से ही किया जा रहा है. इसकी जानकारी अप्रैल में पलामू दाैरे पर आये नगर विकास विभाग के मंत्री को भी दी गयी थी. उस दौरान वे सुबह टहलने के बहाने सफाई का जायजा लेने निकले थे.
उन्होंने देखा था कि जगह-जगह सड़क के किनारे कचरा जमा कर उसमें आग लगा दी जा रही है. इस पर उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को रोक लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन उसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई. लोगों का कहना है कि कचरा से निकलनेवाले धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें