नफरत फैलानेवालों को शिकस्त दे जनता
लालू प्रसाद ने कहा पांकी (पलामू). राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा समाज में नफरत फैलानेवाली पार्टी है़ इससे समाज व क्षेत्र का भला नहीं होनेवाला है. पांकी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के पक्ष में पांकी के पुराना ब्लॉक में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित […]
लालू प्रसाद ने कहा
पांकी (पलामू). राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा समाज में नफरत फैलानेवाली पार्टी है़ इससे समाज व क्षेत्र का भला नहीं होनेवाला है. पांकी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के पक्ष में पांकी के पुराना ब्लॉक में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा : विदेश सिंह सामाजिक न्याय व धर्म निरपेक्षता के आधार स्तंभ थे. उन्होंने हमेशा सामाजिक भाईचारा और इलाके में विकास का माहौल कायम रखने के लिए काम किया.
बिट्टू सिंह भी अपने पिता की तरह जनता की सेवा करेंगे.
बिहार में नहीं गली भाजपा की दाल : उन्होंने कहा : बिहार में भी भाजपा नफरत फैलाने के प्रयास में थी, लेकिन वहां की जनता सजग थी. इसलिए भाजपा की दाल वहां नहीं गली.
जनता को सजग होकर सोचने की जरूरत है. समाज में अमन के साथ प्रेम भाव कायम रहे, इसके लिए नफरत की बुनियाद पर राजनीति करनेवालों को शिकस्त दी जाये, ताकि बेहतर वातावरण कायम रहे. चुनावी सभा को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, गिरिनाथ सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.