पलामू : पलामू जिले में गुरूवार को यह खबर आयी कि बाकी बचे दो कोरोना मरीज भी स्वस्थ हो गये हैं और अब पलामू को कोरोनामुक्त जिला माना जा सकता है, लेकिन गुरूवार की शाम में ही एक रिपोर्ट आ गयी कि पलामू से आठ लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. ये आठ मरीज एक ही प्रखंड हरिहरगंज से हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. पढ़िए कृष्णा गुप्ता की रिपोर्ट.
पलामू जिले के 8 नये संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग के एक बीपीएम सहित पांच स्वास्थ्यकर्मी के साथ तीन अन्य लोग शामिल हैं. हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र से सामने आये आठ मामलों में 5 स्वास्थ्यकर्मी और 3 अन्य लोग हैं. अचानक एक ही प्रखंड से 8 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले उजागर होते ही प्रशासनिक महकमा गुरूवार की रात से ही सक्रिय हो गया.
हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये मरीजों की उम्र 17 से 47 साल तक की है. मरीजों को पीएमसीएच के कोविड केयर में शिफ्ट किया गया है.
उपायुक्त ने पलामूवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें तथा अपने घरों में रहें. सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम एंबुलेंस लेकर हरिहरगंज पहुंची. इसी एंबुलेंस के माध्यम से सभी संक्रमितों को मेदिनीनगर लाया गया. सूचना के बाद छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह पहुंच गए हैं और कैंप कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि संक्रमित पाये गये 5 स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में दर्जनों लोग आये हैं. पिछले बुधवार को हुई बैठक में पॉजिटिव पाये गये लोगों में से कुछ कर्मी बैठक में शामिल थे. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. बैठक में करीब दो दर्जन एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है.
स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कर ट्रैवेल हिस्ट्री ली जा रही है. हरिहरगंज का इलाका झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित है. संक्रमित पाये गये कर्मियों में से एक बीपीएम, एक बीएएम अकाउंट मैनेजर एक एंबुलेंस चालक, एक एनएम, एक और सहिया का पति भी शामिल है. अन्य तीन संक्रमित लोगों में एक व्यवसायी एवं 2 अन्य लोग हैं. आपको बता दें कि मंगलवार और बुधवार को मेदिनीनगर से मेडिकल टीम आयी थी और क्रमशः 90 व 69 लोगों की स्वाब जांच की थी. इसकी रिपोर्ट देर शाम आयी. इसके बाद 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
Posted By : Guru Swarup Mishra