Loading election data...

Jharkhand News: दो मोबाइल फोन और नगदी लूटपाट मामले में पलामू के 8 युवा पहुंचे सलाखों के पीछे, पढ़ें पूरी खबर

कम समय में अधिक पैसों की चाहत ने आठ युवाओं को सलाखों के पीछे भेज दिया. यह मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का है. दो मोबाइल और मामूली नगद लूट मामले में इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने पूछताछ के लिए सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 5:10 PM

पलामू, सैकत चटर्जी : मात्र दो मोबाइल फोन और कुछ मामूली नगद लूट के आरोप में पलामू पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र के आठ युवाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपराध के इस घटना में जुड़े युवाओं की संख्या को देखते हुए चिंता जताई. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दो मोबाइल और मामूली नगद लूट की घटना साधारण भले ही लगता हो, लेकिन इस अपराध में शामिल सभी आरोपियों की उम्र 18 से 19 साल होना चिंतनीय है. अपराध के दुनिया में कम उम्र के युवाओं को लेकर पलामू पुलिस अलग से सूचना जुटाने के लिए पहल करेगी.

क्या है मामला

आरोपियों ने 17 जनवरी, 2023 को पाटन थाना में लूटकांड को अंजाम दिया था. पाटन थाना में इस संबंध में पीड़ित द्वारा 18 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था, इसी पर संज्ञान लेते हुए पलामू एसपी के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर पाटन के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर आठ आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों का पता लगाने में पुलिस तकनीकी टीम की भी सराहनीय भूमिका रही.

हथियार के बल पर आठ युवाओं ने लूटे दो मोबाइल और कुछ नगद

17 जनवरी की रात पाटन में आठ युवकों ने एक देसी कट्टा, लाठी और चाकू दिखाकर पीड़ित से दो मोबाइल फोन और कुछ नगद लूट लिए थे, पीड़ित के अनुसार, लुटेरों के पास दो बाइक भी था. आरोपियों के पास से पुलिस लूटे गए मोबाइल, कुछ रुपये, देसी कट्टा और दो बाइक बरामद किया है.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! डाल्टनगंज से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

18 साल का शिवशक्ति राम है मास्टर माइंड

इस लूटकांड का मास्टरमाइंड शिवशक्ति राम है. इसकी उम्र मात्र 18 साल की है. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में ये बात सामने आयी है कि उसी ने लूट और अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए पाटन के कुछ युवाओं को इकट्ठा कर अपना ग्रुप बनाया. इस ग्रुप के मास्टरमाइंड सहित अन्य सात आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, हालांकि, अभी पुलिस मानती है कि इस ग्रुप में कुछ और भी युवा शामिल हैं. पूछताछ के लिए पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेगी, तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

इन आठ आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मास्टरमाइंड शिवशक्ति राम उर्फ रोहित कुमार पासवान के अलावा लव कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, पवन कुमार, अमित ठाकुर, शिवम कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार सिंह और आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी पाटन के रहने वाले हैं.

ये थी पहली घटना, आगे थी कई योजना

आरोपियों द्वारा किया गया यह पहली घटना थी जिसमें वो पकड़े गए. हालांकि, इनकी मंशा कई जगह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना था. सूचना के अनुसार, ये गैंग अपने इलाके में सड़क लूट, छिनतई और रंगदारी की घटना का प्लान किए हुए था. एसपी के अनुसार, इस घटना में अगर ये पकड़े नहीं जाते, तो आने वाले दिनों में पुलिस के लिए सरदर्द साबित होते.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! डाल्टनगंज से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

कम समय में अधिक पैसे की लालच ने खींचा अपराध की दुनिया में

प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को जो पता चला है उससे पता चला कि कम समय में अधिक पैसे कमाने की लालच में अधिकांश युवा मास्टरमाइंड शिवशक्ति राम के झांसे में आ गये. इन्हें बताया गया था कि कैसे कम समय में अपराध के जरिए पैसे कमाया जा सकता है, साथ ही कम उम्र में हिरोइज्म की चाहत भी इन्हें अपराध करने के रास्ते में धकेल दिया. पुलिस फिलहाल ये ऑप्शन भी तलाश रही है कि क्या इनके लिए मनोचिकित्सक से सलाह लिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version