पोखराहा खुर्द में सीएसपी सेंटर से 80 हजार नकद व लैपटॉप की लूट
सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द में राकेश मेहता के सीएसपी सेंटर से बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच 80 हजार नगद व एक लैपटॉप अपराधियों ने लूट लिया.
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द में राकेश मेहता के सीएसपी सेंटर से बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच 80 हजार नगद व एक लैपटॉप अपराधियों ने लूट लिया. इस संबंध में सीएसपी संचालक राकेश मेहता ने बताया कि बुधवार को तीन युवक स्प्लेंडर बाइक से पहुंचे थे. तीनों अपराधी अपना मुंह ढके हुए थे. एक व्यक्ति बाइक लेकर मुख्य सड़क पर खड़ा था. दो अपराधी दुकान में पिस्टल लिए घुस गये. इसके बाद गोली मारने की धमकी देते हुए लैपटॉप ले गये. पैसे की मांग करने लगे. पिस्टल के भय से राकेश ने अपराधी को 80 हजार दे दिया. जिसे अपराधी लेकर चले गये. राकेश ने बताया कि 50 हजार वे अपने घर से लेकर आये थे. ताकि कोई ग्राहक उनके सीएसपी सेंटर पर यदि पैसे की निकासी करने आता है. तो उसे दिया जा सके. 30 हजार पहले से था. अपराधियों के द्वारा लूटा गया मोबाइल दुकान से एक किलोमीटर दूर फेंका हुआ मिला. जिससे राकेश मेहता का मोबाइल मिल गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया गया है. जबकि चार अपराधियों ने सिंगरा शराब दुकान में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करके शराब दुकान से 20 हजार व बगल की प्लाई वोड दुकान से 23 हजार नगद दुकान का ताला तोड़ कर निकाल ले गये. सुरक्षा व्यवस्था में लगे सिक्योरिटी गार्ड मनजीत कुमार द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया है. सुरक्षा गार्ड में तैनात मनजीत कुमार को जख्मी हालत में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब पौने तीन बजे चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. आवेदन दिया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है. शराब दुकान संचालक दीपक सिंह के अनुसार बुधवार रात में सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करते हुए दुकान में रखे 50 हजार नकद व पांच पेटी शराब की लूट हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है