मकर संक्रांति आज खूब बिका चूड़ा-तिलकुट
हुसैनाबाद (पलामू) : मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में चूड़ा व तिलकुट की बिक्री जोरों पर रही. बाजार में 100 से 300 रुपये किलो तक का तिलकुट उपलब्ध था. वहीं चूड़ा 26 से 80 रुपये व फरही 40 से 60 रुपये किलो बिका. केसरी तिलकुट भंडार, श्रीराम तिलकुट भंडार, बिहार तिलकुट […]
हुसैनाबाद (पलामू) : मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में चूड़ा व तिलकुट की बिक्री जोरों पर रही. बाजार में 100 से 300 रुपये किलो तक का तिलकुट उपलब्ध था.
वहीं चूड़ा 26 से 80 रुपये व फरही 40 से 60 रुपये किलो बिका. केसरी तिलकुट भंडार, श्रीराम तिलकुट भंडार, बिहार तिलकुट भंडार में खरीदारों की भीड़ लगी रही. मकर संक्रांति के अवसर पर देवरी व दंगवार सोन घाट पर वृहत मेला का आयोजन होता है. लोग सोन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पित करते हैं.