शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज पूर्वी पंचायत के सियरभुका गांव में शनिवार को अहले सुबह रामबचन साव व प्रमिला देवी फुस व खपरैल के मकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिससे करीब एक लाख रुपये का नकुसान हुआ है. इस अगलगी की घटना में गाय की बछिया भी आंशिक रूप से झुलस गया. […]
हरिहरगंज(पलामू) : हरिहरगंज पूर्वी पंचायत के सियरभुका गांव में शनिवार को अहले सुबह रामबचन साव व प्रमिला देवी फुस व खपरैल के मकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिससे करीब एक लाख रुपये का नकुसान हुआ है. इस अगलगी की घटना में गाय की बछिया भी आंशिक रूप से झुलस गया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. उक्त दोनों के घर में रखा अनाज, भूसा ुव घरेलु समान जलकर खाक हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर मुखिया सरोज प्रसाद व पंचायत समिति सदस्य रोज मोहम्मद पहुंचकर भुक्तभोगी को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कुमार मेहता, समाजसेवी अजय मेहता सहित कई लोग शामिल थे.