अपराध के खिलाफ गश्ती में तेजी लायें

मेदिनीनगर : पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने सभी थानेदारों को सक्रियता के साथ काम करने को कहा. ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ती है. पिछले वर्ष जो घटना हुई, उसमें जो लोग पकड़े गये, उसमें से यदि किसी को बेल मिला है, तो उसकी गतिविधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 2:31 AM

मेदिनीनगर : पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने सभी थानेदारों को सक्रियता के साथ काम करने को कहा. ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ती है.

पिछले वर्ष जो घटना हुई, उसमें जो लोग पकड़े गये, उसमें से यदि किसी को बेल मिला है, तो उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाये, ताकि वैसे तत्व इस वर्ष सक्रिय न हो. क्योंकि आमतौर पर यह देखा जाता है कि चोरी की घटना में वैसे लोग ही शामिल रहते हैं, जो कभी इस तरह की घटना में रहे हैं.

इसलिए वैसे तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखे. डीएसपी श्री महतो ने कहा कि जिन इलाकों में मार्ग लूट की घटना हुई है, उन इलाके के थानेदार विशेष सतर्कता रखे, सूचना तंत्र को मजबूत करें, ताकि इस तरह की घटना में शामिल गिरोह का उदभेदन किया हो सके.

बैठक में थानावार कांड की समीक्षा की गयी. डीएसपी ने कहा कि अनुसंधान समय पर पूर्ण हो, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बैठक में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र बाड़ा, थाना प्रभारी विपिन कुमार, नोवेल कुजूर, शैलेंद्र सिंह, जयगोविंदनाथ मुंडा, सतीश कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version