profilePicture

पाटन में तूफान से मची तबाही, 12 पोल गिरे

पाटन(पलामू) : सोमवार को आये आंधी तूफान से पाटन के कई घर ध्वस्त हो गये. एक दर्जन से अधिक बिजली पोल गिर गये. जानकारी के अनुसार मझौली के वीरेंद्र मेहता के घर के पास पेड़ गिरने से उनके गाय का बच्चा की मौत हो गयी. रूदीडीह के बाबूलाल साव, राधेश्याम प्रसाद, पचकेडिया के एएनएम सरोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:41 AM

पाटन(पलामू) : सोमवार को आये आंधी तूफान से पाटन के कई घर ध्वस्त हो गये. एक दर्जन से अधिक बिजली पोल गिर गये. जानकारी के अनुसार मझौली के वीरेंद्र मेहता के घर के पास पेड़ गिरने से उनके गाय का बच्चा की मौत हो गयी. रूदीडीह के बाबूलाल साव, राधेश्याम प्रसाद, पचकेडिया के एएनएम सरोज देवी के घर पर पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है. रुदीडीह में लगभग 12 बिजली पोल गिर गये, जिससे बिजली कट गया. दिपौआ उवि में लगे आधा दर्जन से अधिक पेड़ उखड़ गये.

बाल-बाल बचे टेंपो सवारी

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास टेंपो के ऊपर पेड़ की डाली टूट गिर गयी. इस घटना में टेंपो पर सवार यात्री बाल-बाल बच गये. आंधी तूफान से यह घटना हुई. लोगों ने किसी तरह टेंपो से निकल कर अपनी जान बचायी. इधर श्री सर्वेश्वरी समूह सुदना आश्रम मोड के पास पेड की डाली टूट कर गिरने से पान गुमटी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं आंधी में शंभु ठाकुर के दुकान का करकट उड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version