सतबरवा (पलामू) : प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थितमदरसों से भी जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी जुलूस में बडी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों के द्वारा हजरत मोहम्मद साहब जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे.
सतबरवा के मदरसा जियाउल इसलाम कमेटी, तफूजे इसलाम कमेटी, अंसार मुहल्ला के अलावा ताबर, सेहरा, करमा आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया. मौके पर जियाउल इसलाम, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद असफाक तफूजे, जमील अहमद, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अफरोज, अफजल अंसारी, शहनवाज खां, रमजान खां सहित कई लोग मौजूद थे.