सरकार कर रही है धोखा

मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अाह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया, साथ ही कचहरी परिसर में धरना दिया. धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने की. सभा में प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:53 AM
मेदिनीनगर : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अाह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया, साथ ही कचहरी परिसर में धरना दिया.
धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने की. सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारियों के साथ लगातार सरकार धोखा कर रही है. 18 सूत्री मांग को लेकर कई बार वार्ता हुई, सरकार के स्तर से आश्वासन भी मिला. लेकिन उसके आलोक में कार्रवाई नही हुई, जिससे अनुसचिवीय कर्मचारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सरकार को पूर्व में कई बार ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारियों की भावना से अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, ऐसे में संघ के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. आज से पूरे प्रदेश में सभी कर्मचारी पूरी चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में कूद गये हैं.
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनलोगों के मांग पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं करती. उन्होंने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य ठप हो गया है. सभी कर्मचारी एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में सक्रियता के साथ लगे हैं.
इस अवसर पर सचिव रंजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय, सुरज राम, अमरेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय, सुशील तिवारी, संतोष प्रसाद, रूपेश कुमार, अरविंद सिंह, रामलखन राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version