नगर पर्षद ने अवैध कनेक्शनधारियों को भेजा नोटिस
मेदिनीनगर : शहर में पेयजल कनेक्शनधारियों को सहज रूप में पानी मिले, इसके लिए नगर पर्षद ने मई माह के प्रथम सप्ताह में जांच अभियान चलाया था. इस क्रम में आबादगंज, कुंड मुहल्ला व नावाहाता में अभियान चला था. दो से 10 मई तक चले जांच अभियान में 12 से अधिक लोगों का अवैध कनेक्शन […]
मेदिनीनगर : शहर में पेयजल कनेक्शनधारियों को सहज रूप में पानी मिले, इसके लिए नगर पर्षद ने मई माह के प्रथम सप्ताह में जांच अभियान चलाया था. इस क्रम में आबादगंज, कुंड मुहल्ला व नावाहाता में अभियान चला था. दो से 10 मई तक चले जांच अभियान में 12 से अधिक लोगों का अवैध कनेक्शन पाया गया था. वहीं वार्ड नंबर 13 कन्नीराम चौक स्थित हरियाणा ट्रांसपोर्ट के मालिक रामजन्म प्रसाद के घर से पानी कनेक्शन में लगा मोटर जब्त किया गया था.
नगर पर्षद ने इनलोगों को नोटिस जारी किया है और जुर्माना के साथ जल कर शुल्क जमा करने को कहा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि जिसके घर से मोटर जब्त किया गया है, उसे जुर्माना के रूप में 10 हजार रुपये लिये जायेंगे. वहीं जिनका अवैध कनेक्शन पाया गया है, उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना, संयोजन शुल्क 4000 रुपये और वर्ष 2007 से अब तक प्रतिमाह 135 रुपये की दर से जल कर लिया जायेगा.
जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया है
रामजन्म प्रसाद, छकौडी मियां, विमला देवी पति जवाहर प्रसाद, पूनम देवी पति वीरेंद्र भगत, विजय प्रसाद, श्यामसुंदर, गिरिजा देवी पति कामेश प्रसाद, महेश्वरी कहारीन, माया देवी, वार्ड नंबर सात के मोती लाल पटवा, विंदा देवी, कौशल्या देवी.