सोनू की हत्या के विरोध में बंद रहा सर्विस सेंटर

मेदिनीनगर : शाहपुर के एहतेशाम उर्फ सोनू की हत्या के विरोध में सोमवार को कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के सर्विस सेंटर बंद रहे. सर्विस सेंटर में काम करने वाले टेक्निशियनों की बैठक दुर्गा इलेक्ट्रिक वर्कर्स में हुई. बैठक में शामिल टेक्निशियन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. कहा कि एहतेशाम अच्छा आदमी था. हायर कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 2:23 AM
मेदिनीनगर : शाहपुर के एहतेशाम उर्फ सोनू की हत्या के विरोध में सोमवार को कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के सर्विस सेंटर बंद रहे. सर्विस सेंटर में काम करने वाले टेक्निशियनों की बैठक दुर्गा इलेक्ट्रिक वर्कर्स में हुई. बैठक में शामिल टेक्निशियन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. कहा कि एहतेशाम अच्छा आदमी था. हायर कंपनी का विक्रेता व अनुभवी टेक्निशियन था. बैठक में शामिल लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.
लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले के सभी कंपनी के सर्विस सेंटर बंद हैं. इस कारण काम-काज ठप है. बैठक में वोल्टास, सैमसंग, बजाज, उषा, वीडियोकॉन, नेशनल रेफ्रीजेटर सहित कई कंपनी के टेक्निशियन शामिल थे. जावेद, प्रेमनारायण सिंह, संजय गुप्ता, मोहम्मद आफताब, राजा, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद सेराज अंसारी, डब्लू साह, तनवीर अख्तर, मो इम्तेयाज, असलम अंसारी, अरविंद शर्मा, मोहम्मद परवेज अंसारी, रिजवान, मोहम्मद तौहिद अन्य ने घटना की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version