युवक की हत्या, सड़क जाम

एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा, जबिक दो को पुिलस ने िगरफ्तार िकया है चैनपुर(पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के एहतेशाम उर्फ सोनू की हत्या के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने कोयल नदी पुल व शाहपुर के विवेकानंद चौक के पास रोड जाम कर दिया. जाम सुबह आठ बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 2:24 AM
एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा, जबिक दो को पुिलस ने िगरफ्तार िकया है
चैनपुर(पलामू) : चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के एहतेशाम उर्फ सोनू की हत्या के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने कोयल नदी पुल व शाहपुर के विवेकानंद चौक के पास रोड जाम कर दिया. जाम सुबह आठ बजे से 10 बजे तक रहा. इस दौरान चैनपुर-मेदिनीनगर मार्ग पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे.
बाद में जाम की सूचना मिलने पर चैनपुर के बीडीअो मनोज तिवारी व थाना प्रभारी रामअनुप महतो जाम स्थल पर पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को समझाया, उसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. जाम करने वाले लोगों की मांग थी कि मृतक के आश्रितों को नौकरी मिले और 10 लाख मुआवजा दिया जाये. इस पर बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
मालूम हो कि रविवार को एहतेशाम उर्फ सोनू की रात करीब 8.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.एहतेशाम उर्फ सोनू शाहपुर उत्तरी के नयी मुहल्ला में स्थित विवाह मंडप में चल रही पंचायती में भाग ले रहा था. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल से चार युवक वहां पहुंचे. उन्हीं युवकों में से एक ने एहतेशाम को लक्ष्य कर गोली मार दी. गोली एहतेशाम के कनपटी में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद चारों अपराधी भागने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने दौड़ा कर एक अपराधी पहाड़ी मुहल्ला िनवासी शमशाद खां को पकड़ लिया. दो अन्य को पुलिस ने िगरफ्तार कर िलया है.
थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि एहतेशाम के रिश्तेदार के पति-पत्नी के बीच विवाद था, जिसे लेकर रविवार की रात पंचायती बुलायी गयी थी और उसी पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान एहतेशाम को गोली मारी गयी. श्री महतो के अनुसार बंटी नामक युवक ने उसे गोली मारी है, जबकि चार लोग उसके सहयोग में खड़े थे. बंटी शहर थाना क्षेत्र के कसाव मुहल्ला का रहने वाला है. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों के नाम का पता चल गया है. एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
बढ़ी हत्या की घटना
27 मई की रात शहर के आबादगंज में गोली मार कर रेडमा के नन्हकु सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद रविवार की रात 29 मई को शाहपुर में एहतेशाम उर्फ सोनू की हत्या हो गयी. इसी रात विश्रामपुर में भी विशु चौधरी की भी अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. लगातार हत्या की घटना से लोगों के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है.

Next Article

Exit mobile version