ट्रांसफारमर जला, पीएचसी समेत कई घरों में अंधेरा

हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड मुख्यालय स्थित भाई बिगहा का विद्युत ट्रांसफारमर एक सप्ताह से खराब है. उपभोक्ताओं ने उसे ठीक कराने का हर संभव प्रयास किया, मगर ठीक नहीं हो सका. ट्रांसफारमर खराब होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में भरती मरीजों व आवास में रह रहे चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों के समक्ष पानी की गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:03 AM
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड मुख्यालय स्थित भाई बिगहा का विद्युत ट्रांसफारमर एक सप्ताह से खराब है. उपभोक्ताओं ने उसे ठीक कराने का हर संभव प्रयास किया, मगर ठीक नहीं हो सका. ट्रांसफारमर खराब होने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में भरती मरीजों व आवास में रह रहे चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों के समक्ष पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है.
चिकित्सकों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक जेनरेटर है, जो खराब पड़ा है. अस्पताल की साफ सफाई पर भी इसका असर पड़ रहा है. वहीं भाई बिगहा मुख्य पथ के बगल स्थित मोबाइल, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें बंद होने के कगार पर है. लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है.
मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं ने विभाग के सहायक अभियंता विनोद राम से छतरपुर में मिले. सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं को बताया कि फिलहाल 100 केवीए का ट्रांसफारमर विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इसमें 15 से 20 दिन भी लग सकता है. इधर बिजली के अभाव में उपभोक्ताओं का बुरा हाल है. उन्होंने स्थानीय विधायक व सांसद से जल्द ट्रांसफारमर उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version