महिलाओं ने 200 लीटर शराब बहाया
सतबरवा(पलामू) : नशामुक्ति अभियान के तहत सतबरवा के साप्ताहिक हाट के दिन मीना बाजार में महिलाओं का डंडा फिर से चला. पिछले साप्ताहिक हाट के दिन बडी संख्या में महिलाओं ने वहां पहुंच कर सड़क पर शराब को बहा दिया था. बर्तन को भी तोड़ दिया गया था, चेतावनी दी गयी थी कि अगली बार […]
सतबरवा(पलामू) : नशामुक्ति अभियान के तहत सतबरवा के साप्ताहिक हाट के दिन मीना बाजार में महिलाओं का डंडा फिर से चला. पिछले साप्ताहिक हाट के दिन बडी संख्या में महिलाओं ने वहां पहुंच कर सड़क पर शराब को बहा दिया था. बर्तन को भी तोड़ दिया गया था, चेतावनी दी गयी थी कि अगली बार बाजार में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. लेकिन जब बुधवार को ऐसा फिर से हुआ, तो महिलाओं के गुस्सा में उबाल आ गया.
महिलाएं डंडा लेकर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. अफरातफरी का माहौल बन गया. महिलाओं का साथ जिला मद्य निषेध विभाग व मुखिया संजय मिश्रा ने दिया. जो महिलाएं इस अभियान में थी, वह ग्राम विकास संगठन की थी. मौके पर सीएफ प्रभावित देवी, पार्वती देवी, तारा देवी, शकुंतला देवी सहित कई लोगमौजूद थे.