डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन

मेदिनीनगर : जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के व्यवहार एवं मनमानी से तंग आकर सदर प्रखंड के रजवाडीह के कार्डधारियों ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. राशन कार्डधारी डीलर का लाइसेंस रद्द करने एवं मार्च माह से राशन व केरोसिन दिलाने की मांग कर रहे थे. कार्डधारियों के प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 8:09 AM
मेदिनीनगर : जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के व्यवहार एवं मनमानी से तंग आकर सदर प्रखंड के रजवाडीह के कार्डधारियों ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. राशन कार्डधारी डीलर का लाइसेंस रद्द करने एवं मार्च माह से राशन व केरोसिन दिलाने की मांग कर रहे थे.
कार्डधारियों के प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व रजवाडीह के पंचायत समिति सदस्य सुधीर राज कर रहे थे. कार्डधारियों ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिलीप कुमार राम की मनमानी से वे लोग तंग आ चुके हैं. कुछ कार्डधारियों को फरवरी माह में राशन दिया गया. लेकिन मार्च माह से मई माह तक न तो राशन मिला और न ही केरोसिन. जबकि इन तीनों माह का राशन व केरोसिन का उठाव कर लिया गया है.
कार्डधारियों ने प्रदर्शन के बाद पलामू उपायुक्त अमित कुमार से मिल कर डीलर की शिकायत की और लाइसेंस रद्द कराने की मांग की है. कार्डधारियों ने डीसी को बताया कि वे लोग प्रत्येक माह डीलर की दुकान में राशन लेने के लिए जाते हैं, मगर उन्हें यह कह कर लौटा दिया जाता है कि अभी राशन का उठाव नहीं हुआ है. अकाल की स्थिति की भयावहता से वे लोग भी प्रभावित हैं. कई ऐसे गरीब लोग हैं, जो दो जून की रोटी भी जुटा नहीं पाते. कई ऐसे वृद्ध हैं, जिनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसी हालत में राशन से मिलनेवाला अनाज ही एक मात्र सहारा रहता है. तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है.
यह सोचने की जरूरत है कि किस तरह गरीब अपना गुजारा करे. मई माह के अंतिम सप्ताह में जब लोग राशन लेने पहुंचे, तो डीलर द्वारा प्रत्येक यूनिट पर चार किलो की दर से राशन दिया जा रहा था. जब वे लोग प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से राशन की मांग की तो डीलर ने कहा कि उतना राशन हम नहीं दे पायेंगे. क्योंकि कई जगहों पर चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. ऐसे ही दुकानदारी थोड़े चल रही है. बिना चढ़ावा के कहीं कुछ नहीं होता. इसलिए चार किलो प्रति यूनिट की दर से राशन लेना है तो लीजिये और नहीं तो जहां जाना है जाइये. कार्डधारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर भी नाराज थे. उनलोगों का कहना था कि एमओ द्वारा डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है. प्रदर्शन में रेखा देवी, प्रभा देवी, राधा देवी, कविता देवी, चंपा देवी, कबूतरी देवी, अनिता देवी, रामलगन राम, प्रतिमा देवी, अनरवा देवी, वरती देवी, सीमा देवी, समुद्री देवी, रीना देवी, संध्या देवी, झालो देवी, बबीता देवी, संजु देवी, सबीना बीबी, रजली देवी, राजमति देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, पनवा, प्रेमी देवी, गिरिवर राम, संतोष राम आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version