मध्यदेशीय वैश्य सभा की बैठक पांच को
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा जिलास्तरीय बैठक पांच जून को होगी. यह जानकारी जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद व महामंत्री विनय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि छतरपुर स्थित अन्नपूर्णा होटल में बैठक का आयोजन किया गया है, जो 11 बजे से शुरू होगा. बैठक में मध्य देशीय वैश्य सभा के जिला, प्रखंड व […]
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा जिलास्तरीय बैठक पांच जून को होगी. यह जानकारी जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद व महामंत्री विनय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि छतरपुर स्थित अन्नपूर्णा होटल में बैठक का आयोजन किया गया है, जो 11 बजे से शुरू होगा. बैठक में मध्य देशीय वैश्य सभा के जिला, प्रखंड व पंचायतस्तर के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे.