23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमलेबाजों से रहें सावधान

मेदिनीनगर : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जुमलेबाजी करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. इनसे देश का विकास नहीं हो सकता है, झूठ के बुनियाद पर इनकी राजनीति टिकी है, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. बिहार के विकास को देख कर झारखंड के लोग अफसोस कर रहे हैं […]

मेदिनीनगर : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जुमलेबाजी करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. इनसे देश का विकास नहीं हो सकता है, झूठ के बुनियाद पर इनकी राजनीति टिकी है, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. बिहार के विकास को देख कर झारखंड के लोग अफसोस कर रहे हैं कि वे लोग क्यों बिहार से अलग हुए थे.
मंत्री श्री कुमार रविवार को कुशवाहा भवन में आयोजित जदयू की सदस्यता अभियान का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने किया.
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि आज पूरे देश में जदयू की सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है. जदयू को नीतीश कुमार जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है. इनके नेतृत्व में जदयू आगे बढ़ रहा है.
पलामू प्रमंडल शुरू से समाजवादियों का गढ़ रहा है. समाजवादियों ने अपने खून-पसीने से पलामू को सजाने व संवारने का काम किया है. आज वैसे लोगों के सहयोग से पुन: पलामू को विकास के मामले में आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी अभियान का असर पूरे देश में दिखने लगा है. जिस राज्य में भाजपा की सरकार है, वह शराब माफियों के चंगुल में है. बिहार से सामाजिक क्रांति की शुरुआत हो गयी है, जो 2019 में भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
जब से बिहार में शराबबंदी हुई है, रघुवर सरकार बिहार को बदनाम करने के लिए बॉर्डर पर शराब विक्रेताओं की संख्या बढ़ा दी है.
लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोगों ने कहा था कि एक माह के अंदर कालाधन वापस आ जायेगा. लेकिन आज शासन के दो वर्ष बीत गये, लेकिन काला धन कहां रह गया, पता नहीं चल रहा है. पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी अभियान का असर पलामू प्रमंडल में दिखने लगा है. पलामू प्रमंडल के गांव की महिलाएं शराबबंदी को लेकर मुखर हो गयी हैं. प्रतिदिन समाचार पत्रों में यह देखने को मिल रहा है कि गांव में महिलाएं शराबबंदी को लेकर जुलूस निकाल रही हैं व प्रदर्शन कर रही हैं.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ राजनारायण सिंह पटेल, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम तिवारी, अक्षय सिंह, प्रमोद सोनी, सुषमा, सुमन गुप्ता, मुश्ताक अहमद, श्यामसुंदर शुक्ला, दिलीप मेहता, ओम मेहता, रहमतुल्लाह अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें