14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी समन्वय पर टिका है रेलवे : अरविंद

मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक संरक्षा सभा का आयोजन किया गया. सरंक्षा सभा में गाड़ियों को संरक्षित, सुरक्षित, समयबद्ध व दुर्घटना रहित संचालन कैसे किया जाये, इस विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही साथ ऑलराइट सिग्नल का अादान-प्रदान, शंटिंग की सावधानी, सिग्नल खराबी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, ड्यूटी के […]

मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एक संरक्षा सभा का आयोजन किया गया. सरंक्षा सभा में गाड़ियों को संरक्षित, सुरक्षित, समयबद्ध व दुर्घटना रहित संचालन कैसे किया जाये, इस विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही साथ ऑलराइट सिग्नल का अादान-प्रदान, शंटिंग की सावधानी, सिग्नल खराबी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने आदि विषयों पर रेलकर्मियों को जानकारी दी गयी.
यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क में से एक है. आपसी समन्वय व तात्कालिक निर्णय लेने की क्षमता पर ही यह टिकी हुई है. रेल के सबसे निचले पायदान पर काम करने वाले ही इसके रीढ़की हड्डी हैं, जिस तरह से रेल नियमों को दर्शाया गया है, उसके पालन मात्र से ही बड़ी से बड़ी दुर्घटना टाली जा सकती है.
संरक्षा सभा के दौरान स्टेशन मास्टर एके तिवारी, मनीष केरकेट्टा, उज्जवल तिर्की, पीके बघवार, शशांक शेखर, अजय एक्का, पिंटू, धनंजय पाठक, के अंसारी, संटमैन प्रभु झलक, कृष्णा, ललन कुमार, स्टेशन पोर्टर पुष्पा कुमारी, आभा देवी, पवन कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र राम को 1000-1000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया. स्टेशन प्रबंधक जीपी हांसदा को संतोष कुमार तिवारी व सभी कर्मचारियों ने मिल कर पुरस्कृत किया. संरक्षा सभा में हाजीपुर जोन से इसीआरकेयू के सहायक असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी संतोष कुमार तिवारी ने कर्मचारियों के हित में किये जा रहे कार्यों से लोगो को अवगत कराया.
संरक्षा सभा में संतोष कुमार दुबे, एसपी पांडेय, अवध प्रसाद, एनके मिश्रा, अनिल चौधरी, आरके राम रवि, मनीष, राजदेव आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें