पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम पलामू पहुंची
मेदिनीनगर : पिछड़ा वर्ग आयोग की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को पलामू पहुंची. यह टीम दो दिन तक पलामू में रहेगी. इस टीम में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद, सदस्य सचिव कमल जॉन लकडा, सदस्य केशव महतो कमलेश शामिल हैं. यह टीम बरई जाति को झारखंड राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग की सूची में […]
मेदिनीनगर : पिछड़ा वर्ग आयोग की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को पलामू पहुंची. यह टीम दो दिन तक पलामू में रहेगी. इस टीम में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद, सदस्य सचिव कमल जॉन लकडा, सदस्य केशव महतो कमलेश शामिल हैं. यह टीम बरई जाति को झारखंड राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए प्राप्त अभ्यावेदन के आलोक में बरई जाति के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक परिस्थितियों को आकलन करने के लिए पहुंची है.
टीम ने बताया कि झारखंड प्रदेश आदर्श चौरसिया सभा के अध्यक्ष रामदरस चौधरी ने झारखंड राज्य के अत्यंत पिछड़ी जाति में बरई जाति को शामिल करने की मांग की है. इस दौरान टीम ने बरई जाति के संबंध में उनकी जनसंख्या, सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सरकारी, अर्द्धसरकारी सेवाओं में उनके प्रतिनिधित्व के संबंध में पूर्ण रूप से छानबीन करेगी, ताकि सरकार को इस संदर्भ में रिपोर्ट दी जा सके. मंगलवार को पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम से डालटनगंज के विधायक सह झारखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक कुमार चौरसिया ने मुलाकात की.
इस दौरान विधायक श्री चौरसिया ने टीम के समक्ष बरई जाति के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व अन्य स्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं टीम के सदस्यों ने इस संदर्भ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मौके पर सदर एसडीओ अरुण एक्का, चैनपुर बीडीओ मनोज तिवारी, पूर्व मुखिया भीष्म प्रसाद चौरसिया, अशेष चौरसिया, पूर्व जिप सदस्य रामलव प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.