13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 तक डोभा निर्माण पूर्ण करें

बैठक में नहीं पहुंचे किसी भी पंचायत के मुखिया, दी गयी चेतावनी मनिका : 12 जून तक प्रखंड की सभी पंचायतों में डोभा निर्माण का कार्य पूर्ण करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने प्रखंड कार्यालय में डोभा की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेने […]

बैठक में नहीं पहुंचे किसी भी पंचायत के मुखिया, दी गयी चेतावनी

मनिका : 12 जून तक प्रखंड की सभी पंचायतों में डोभा निर्माण का कार्य पूर्ण करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने प्रखंड कार्यालय में डोभा की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेने के बाद कही. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले नपेंगे. मनिका रोजगार सेविका सुशीला कुमारी ने शिकायत की कि मनिका मुखिया उषा देवी के पति कपिलदेव सिंह ने डोभा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इस पर डीडीसी श्री जब्बार ने कार्रवाई करने की बात कही.

बैठक में नामुदाग मुखिया श्यामा सिंह की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर गणेश कुमार को हटाया गया. बैठक में सभी पंचायत के मुखिया के नहीं पहुंचने पर श्री जब्बार ने कहा पंचायत प्रतिनिधियों का बैठक में नहीं पहुंचना कार्य में लापरवाही दर्शाता है. अगली बैठक में जो भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचेंगे उनके खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा जायेगा.

मौके पर विधायक हरिकृष्ण सिंह ने भी डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ शंकराचार्य समद, सीओ कमल किशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, उप प्रमुख उमेश यादव, रघुपाल सिंह, शंकर दुबे समेत कई मुखिया व पंचायत सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें