हैदरनगर : बिलासपुर शाखा डाक घर से जुड़े पेंशनधारी लाभुकों की परेशानी का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. पूर्व में पेंशन भुगतान में गड़बड़ी की जांच प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांशु झा ने की थी.
जिस पर नयी व्यवस्था के तहत वहां के पेंशन लाभुकों के पेंशन भुगतान के लिए हैदरनगर उप डाक घर में दूसरे डाककर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है, मगर हाल के चार दिनों तक पेंशन भुगतान के बाद बुधवार को यहां भी पेंशन भुगतान नहीं हुआ. दर्जनों लाभुक इसके लिए उप डाक घर में पहुंचे थे.
तब लाभुक बीडीओ से मिले व इसकी शिकायत की. लाभुकों में कामेश्वरी राम, शीतल राम, सूर्या कुवंर, राज मति कुंवर, शिव शर्मा व अन्य कई शामिल थे. बीडीओ ने इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा जीपीएस जगजीवन राम को सौंपा है. इस संबंध में डाक निरीक्षक अमर प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतिनियुक्त डाक कर्मी की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. गुरुवार से नयी व्यवस्था के तहत ही हैदरनगर उप डाक घर में बिलासपुर शाखा डाक घर के पेंशन लाभुकों का भुगतान शुरू हो जायेगा.
उन्होंने प्रतिनियुक्त डाक कर्मी को किसी प्रकार की धमकी मिलने के कारण पेंशन भुगतान नहीं करने की बात से इनकार किया है. जैसा कि लाभुकों ने इसी कारण पेंशन भुगतान बंद करने की शिकायत बीडीओ से की थी.