नकद, गहने लेकर पत्नी भागी, मामला दर्ज

छतरपुर : छतरपुर के सोनार मुहल्ला से पारस साव की पत्नी काजल देवी सात जून को घर से फरार हो गयी. इस संबंध में पारस साव ने छतरपुर थाना में सनहा दर्ज कराया है. बताया है कि उसकी पत्नी घर में रखे 17 हजार रुपये नकद, गहने व मोबाइल लेकर भाग गयी है. उसने घरवालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 7:59 AM
छतरपुर : छतरपुर के सोनार मुहल्ला से पारस साव की पत्नी काजल देवी सात जून को घर से फरार हो गयी. इस संबंध में पारस साव ने छतरपुर थाना में सनहा दर्ज कराया है. बताया है कि उसकी पत्नी घर में रखे 17 हजार रुपये नकद, गहने व मोबाइल लेकर भाग गयी है.
उसने घरवालों को किसी तरह की सूचना नहीं दी. एक वर्ष पूर्व उसकी शादी गया मदनपुर के काजल देवी के साथ हुई थी. पारस ने बताया कि उसके मायके के संदीप विश्वकर्मा के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. संभवत: उसी के साथ वह फरार हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version