हरिहरगंज को मिले नगर पंचायत का दर्जा

हरिहरगंज : हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीससूत्री के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व संचालन बीपीओ सुनील चौधरी ने किया. बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. सुखाड़ से प्रभावित किसानों के बीच अविलंब राहत की राशि वितरित की जाये वहीं राशन कार्ड, जिन्हें अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:18 AM
हरिहरगंज : हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीससूत्री के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व संचालन बीपीओ सुनील चौधरी ने किया.
बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. सुखाड़ से प्रभावित किसानों के बीच अविलंब राहत की राशि वितरित की जाये वहीं राशन कार्ड, जिन्हें अभी तक नहीं मिला है, उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराया जाये, इंदिरा आवास के लाभुकों को राशि नहीं दी गयी है, उनका राशि का भुगतान अविलंब कराने की मांग की गयी. साथ ही निजी क्लिनिक में फरजी डिग्री के आधार पर धंधा कर रहे चिकित्सकों पर कार्रवाई हो, वहीं ओवरलोडिंग पर भी रोक लगाने की मांग की गयी.
बैठक में उपस्थित लोगों ने हरिहरगंज को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की. मौके पर बीडीओ अमल जी, बीपीओ विष्णुकांत मिश्रा, बीस सूत्री सदस्य दीपक सिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा, रघुवंश प्रसाद, बलु बलराम, मुन्ना विश्वकर्मा, सत्येंद्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version