7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में खुलेगा ट्रॉमा सेंटर

मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ किया जा रहा है. सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. सेंटर खोलने के लिए अस्पताल में किस संसाधन की जरूरत होगी, इसका जायजा लेने के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल की […]

मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ किया जा रहा है. सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. सेंटर खोलने के लिए अस्पताल में किस संसाधन की जरूरत होगी, इसका जायजा लेने के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल की मेडिकल टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया.
टीम में सफदरगंज अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट कंसलटेंट डॉ बीएस भाटिया व रांची स्वास्थ्य सेवा केंद्र के उप निदेशक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह शामिल थे. टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के सभी विभागों में भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में पुराना सर्जिकल वार्ड व पुराना ऑपरेशन थिएटर के कमरे को देखा गया. टीम के लोगों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए जिन संसाधनों की जरूरत होती है, वह यहां मौजूद है या नहीं है.
इन सबका विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. मालूम हो कि ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए यहां लंबे समय से मांग की जा रही थी. सरकार ने ट्रॉमा सेंटर खोलने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. टीम के लोगों ने बताया कि रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी जायेगी. ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए वित्तीय सहायता दी जायेगी.
केंद्र सरकार की पहल व सहयोग पर ही ट्रॉमा सेंटर खोला जा सकता है. टीम के लोगों ने सदर अस्पताल के भ्रमण के बाद सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की. बैठक में सारी स्थिति से अवगत कराया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ बी मिंज, डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ अवधेश सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ आरके रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह के अलावा प्रतिमा लकड़ा, श्यामली सिन्हा, अनिल पाल, अतुल कुमार अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें