मंदिर मुद्दा गौण, नरेंद्र मोदी सरकार विकास के एजेंडे पर कर रही है काम : रामविलास पासवान

प्रतिनिधि/एजेंसी मेदिनीनगर :पलामू पहुंचे केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के मंत्रीरामविलास पासवान ने कहा कि सरकार विकास के लिए काम कर रही है और मंदिर मुद्दा गौण है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के कामकाज में पूरी दुनिया में देश की शाख बढ़ी है. जनता के हित में कई कार्य हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 7:26 PM


प्रतिनिधि/एजेंसी

मेदिनीनगर :पलामू पहुंचे केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मामले के मंत्रीरामविलास पासवान ने कहा कि सरकार विकास के लिए काम कर रही है और मंदिर मुद्दा गौण है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के कामकाज में पूरी दुनिया में देश की शाख बढ़ी है. जनता के हित में कई कार्य हुए हैं. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा भाजपा का मुद्दा है और भाजपा इस पर कायम है. उन्होंने कहा कि केंद्र में चूंकि गंठबंधन की सरकार है इसलिए विकास के लक्ष्य को लेकर काम हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों का अपना-अपना एजेंडा है और देश के विकास के लिए काम हो रहा है.

बिहार की नीतीश कुमार नीत सरकार पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाया कि राज्य महा जंगल राज में बदल गया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिहार जंगल राज से महा जंगल राज में बदल गया है.’केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में गुंडाराज आ गया है और राज्य सरकार केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों का विरोध कर रही है.’

Next Article

Exit mobile version